09 October 06 - 09:16तू दूर है मुझसे
तू दूर है मुझसे......
तू दूर है मुझसे, पर पास भी है.
तेरी कमी में कहीं तेरा एहसास भी है
तुझ से दोस्त हैं लाखों जहाँ में मेरे
पर तू दोस्त भी है और खास भी है
तुने खुशियाँ मुझे इतनी दी हैं कि आज
तुझे खोने का दिल में एहसास भी है
खुदा नें यूँ नवाजा तेरी दोस्ती से मुझे
कि मुझे खुद पे गुमाँ है और नाज भी है
बिछड गये हम मगर मिलने की एक आस भी है
तू दूर है मुझसे, पर पास भी है.
सन्नाटा है एक हर तरफ़ पर एक तेरी आवाज भी है..
तू दूर है मुझसे, पर पास भी है.
You will need to enable javascript to generate a trackback link